Canva Kya Hai – What Is Canva In Hindi
Canva एक ऑस्ट्रेलियन ग्राफिक डिजाइन प्लेटफार्म है। जिसे आज के समय में आप canva का यूज करके सोशल मीडिया पोस्टर,सोशल मीडिया ग्राफिक डिजाइन, दस्तावेज़ ,etc को आसानी से बना सकते है। Canva आपको फ्री एंड paid दोनो तरह का सर्विस प्रोवाइड करता है। आप इसे आशानी से फ्री में यूज कर सकते है । और चाहे तो paid subscription लेके इसके और sevices को आसानी से यूज कर सकते है ।
Canva का शुरुवात कब हूवा और इसके मालिक कोन है।
Canva का शुरुवात 2013 में किया गया । Canva के फाउंडर
Melanie Perkins , Clifford Obrecht ,Cameron Adams हैं ।
Canva का हेडक्वार्टर sydney, australia मे है।
Canva 100 language को सपोर्ट करता है।जैसे : Hindi,English,Bengali, Gujarati, Marathi, Malayalam, Punjabi, Chinese,Sindhi, Etc।
Canva के फीचर्स :
1.illustrations and stock image
Canva में फ्री स्टॉक इमेज और इलस्ट्रेशंस 5 लाख से जायदा आपको यूज करने के लिए मिल जाता है । जिसे आप अपने प्रोजेक्ट को बनाने में इस्तेमाल कर सकते है।
अगर canva की pro services की बात की जाए तो इसमें आपको 7 करोड से कही जायदा images aur illustration यूज करने के लिए मिल जाते है।
2.Free ready template
. Canva में आपको अपने प्रोजेक्ट को बनाने के लिए 50000 फ्री रेडी टेम्पलेट इस्तेमाल करने के लिए आपको मिल जाता है ।
3.custom template
Canva में आपको custom templates बनाने की भी सुविधा मिल जाता है । जिसे आप अपने इच्छा अनुसार टेम्पलेट को आसानी से डिजाइन कर सकते है।
4. Free stock fonts
Canva में आपको नॉर्मल font से लेकर advanced level की fonts आपको इस्तेमाल करने के लिए मिलता है। जिसे आप इस्तेमाल कर के अपने प्रोजेक्ट को मॉडर्न बना सकते है।
5. Fonts upload
Canva में आपको extra fonts add करने का भी सुविधा उपलब्ध कराई जाती है । लेकिन इसके लिए आपको canva का pro यानी premium membership plan को परचेज करना होता है।
6.Add music
Canva मे आपको अपने प्रोजेक्ट को अट्रेक्टिव बनाने के लिए music add करने की भी फीचर्स मिल जाता है।
7.Presentation
Canva में आपको फ्री में काफी अच्छी टेम्पलेट अपने प्रोजेक्ट presentation बनाने के लिए मिल जाता है ।
8.drop and drag editor
Canva में अपने प्रोजेक्ट में template, image,fonts,music, इत्यादि को add कर अशानी से drag and drop की मदद से डिजाइन कर सकते है।
9.audio uploading
Canva की इस फीचर्स की मदद से आप अपने प्रोजेक्ट में म्यूजिक add कर सकते है ।
10.video uploading
Canva की इस फीचर्स का इस्तेमाल कर के आप वीडियो add कर सकते है ।
11.image crooer
Canva में आपको image crop करने की फीचर्स भी उपलब्ध है जिसका यूज करके आप इमेज को छोटा बड़ी आसानी से कर सकते है।
12.photo filters
Canva की इस फीचर्स का इस्तेमाल करके आप अपने इमेज में अपने पसंदीदा filters को add कर सकते है।canva में आपको फ्री में बहुत सारे filters मिल जाते है ।जैसे: सेल्फी,समर,फेस्टिवल epic ,retro, etc
13.add text to photo
Canva की फीचर्स की मदद से आप अपने किसी भी image में अपने logo name, business name,quetas,etc को add कर सकते है।
14.Share photo folder
Canva में आप अपने किसी भी imge को अलग अलग फोल्डर बनाकर add kar सकते है।
15. Elements
Canva की इस फीचर्स में कई तरह के अलग अलग Elements मिल जाता है।, जिसमे foliage, Zodiac symbols, Simple Drawn objects, Camping Rustic Drawing, Sketchy Flowers, Hand Drawn Animals, Hand drew Love आदि Elements मिल जाते है।
16.Photo Blur
Canva मे photo blur features की मदद से आप photo को blur कर सकते है। जो आपके फोटो अट्रेक्टिव बनता है।
17. Image Transparency
Image transparency की मदद से आप अपने image ke background के image को ट्रांसपेरेंट बना सकते है।
इससे आपका इमेज के बैकग्राउंड के उपर इमेज दोनो एक साथ दिखाई देता है।
Canva app download कैसे करे।
Canva app download करना बहुत ही आसान है । यहां बताए गए स्टेप को फॉलो कर आप canva app download कर सकते है।
Canva app download for Android phone users
यदि आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स है तो
1.आप google play store open करे और canva टाइप कर सर्च आइकॉन प्रेस करे ।
2.इससे आपके स्क्रीन में canva app show होगा आपको install पर क्लिक करे कुछ ही समय में आपका स्मार्टफोन में canva app install हो जायेगा ।
Canva app download for Chrome browser
Canva app download करने के लिए क्रोम ब्राउजर ओपन करे । गूगल में canva app type कर सर्च आइकॉन पर क्लिक करे। आपके स्क्रीन में canva app दिखाई देगा ।लिंक पे क्लिक करे डाउनलोड पर क्लिक करे ।
Canva app download for iphone users
1.Iphone users canva app download करने के लिए Apple app Store open करे।
2.search बार में canva type कर search icon को प्रेस करे।
3.canva app install icon पर क्लिक करे। कुछ समय बाद आपके फोन में app install ho जायेगा।
0 टिप्पणियाँ