Blog ko search engine me kaise laye,Blog ko Google search Console me kaise add kare



हेल्लो दोस्तों आज हम पोस्ट में बात करने वाले की कैसे आप अपने ब्लॉग को google search console में कैसे एड करे।  अपने ब्लॉग को google search engine में लाने के लिए सबसे पहले HTML sitemap generate करना पड़ता है।


तो पहले बात कर लेते है     sitemap क्या है।  


Sitemap xml टाइप का एक फाइल होता है ।जिसमें आपके ब्लोग से रिलेटेड सारी जानकारी मौजूद होता है। इसमें आपके ब्लोग पोस्ट,पेजेस,लिंक,इत्यादि  एड रहता है। इस फाइल को google search console में एड करना पड़ता है।ताकि आपके द्वारा publise किया गया सारा post ,pages को google ,में google search reasult को show कर सके । आपको सिर्फ एक बार अपने ब्लॉग को साइटमैप में सबमिट करना होगा।


Google Search console login कैसे करे।


सबसे पहले chorme beowser open करे। और google search console टाइप करके search पे clik करे।  और startnow पे क्लिक करे।



इसके बाद आपको अपना  gmail id टाइप करके next पे क्लिक करें। और password टाइप करके लोगों कर ले।


यदि अपने blogger.com में अपना अकाउंट बनाया है ।तो अपने ब्लॉग के देशबोर्ड में जाए ।

 

इसके बाद settings पर क्लिक करे। 


इसके बाद google search console पर क्लिक करे। इस तरह से आप फाइनली google search console के website पर विजिट कर जायेगे।

 

अगला आपको अपने website url को टाइप करना है। और continue पर क्लिक करे।

यहां पे आपको अपना subdomain/ domain का url टाइप करना है।और इसके बाद   continue प्रेस करते ही अपका owner वेरिफिकेशन का notification शो होगा done पर क्लिक करें। 

इसके बाद अपना अकाउंट property को choose करे।

Sitemap पर क्लिक करे ।और यहां पे sitemap.xml टाइप करके submit पर क्लिक करे। 


HTML sitemap genrate kaise करे। Blog में sitemap एड कैसे करे।


सबसे पहले हम बात करते है कि साइटमैप जेनरेट कैसे करते है इसके लिए chorme browser open करे । Blogger sitemap genrator टाइप करके सर्च आइकन को क्लिक करे। 



अपना ब्लॉग का यूआरएल टाइप करके जेनरेट साइटमैप पर क्लिक करे। 



यहां पे आपको user-agent:* से अंत तक copy कर ले ।


अब अपने ब्लॉगर डैशबोर्ड पर क्लिक करे।

सेटिंग्स पर क्लिक करे। इसके बाद Crawlers and indexing में Enable custom robots.txt ऑपेशन को enable करे।


Custom robots.txt पर क्लिक करे और अपने जो साइटमैप कॉपी किया था उसे यहां पे paste कर दे


उम्मीद है google search console से रिलेटेड पूरी जानकारी इस आर्टिकल पे दे पाया हूं। यदि इससे रिलेटेड कोई सवाल या सुझाव हो तो कॉमेंट बॉक्स में बताए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ