Blogging से पैसे कमाने के सबसे आसान तरीका क्या है।



हर नए ब्लॉगर के मन में एक सवाल हमेशा रहता है।कि ब्लॉगिंग से पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका क्या है। तो आज हम आज इसी टॉपिक पर बताने जा रहा हूं ।

अगर आप एक new blogger है /blog website बना कर के पैसा कमाना चाहते है ।तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।


वैसे तो ब्लॉग से पैसे कमाने के कई तरीके है।जिससे पैसे कमाए जा सकते है इसके लिए आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक का होना बहुत जरूरी है।क्युकी इसके बिना आप अपने ब्लॉग से पैसे नहीं कमा सकते है। जब कोई विजिटर्स आपके ब्लॉग में आते है। तभी आप पैसे कमा सकते है।


Blogging से पैसे कमाने के 5 सबसे आसान तरीके-


google adsense:-blogging से पैसे कमाने के लिए google adsense को सबसे बेस्ट माना जाता है।

Google adsense को उपयोग करने वाले उपयोगकर्ता के चॉइस के अनुसार ही विज्ञापन को वेबसाइट में दिखाता है


Google adsense (CPC) cost per click के आधार पर पैसा देता है।इसमें आपको पर क्लिक पर 0.5 से 0.10 डॉलर मिलता है।


जब आप अपना ब्लॉग वेबसाइट बना लेते है।तो आप google adsense के लिए अप्लाई करते है। कुछ समय तक अपका ब्लॉग रिव्यू में चला जाता है ।सब कुछ ठीक होने से जब अपका गूगल एडसेंस अप्रोवल मिल जाता है। 


तो आपको अपने ब्लॉग पर गूगल एडसेंस एड्स लगाना /शो होता है। जब कोई विजिटर्स आपके ब्लॉग पर विजिट करता है और आपके ब्लॉग पर show होने वाले ads पर क्लिक करता है तो आपको गूगल आपको कुछ पैसा देता है।


     2.Infolinks ads - यह एक ads online    adversting      network company है। ये google adsense के जैसा ही है।

Infolinks हर ब्लॉग owner को link ads का यूज करने का service provide करता है।


Infolinks से पैसा कमाना बहुत ही आसान है,इसके लिए आपको अपने ब्लॉग में इन्फोलिंकस का ads code को paste करना होता है।


जिससे आपके ब्लॉग पर infolinks के ads show होने लगता है। जब कोई आपके ब्लॉग पर विजिट करता है और आपके ब्लॉग पर शो होने वाले ads पर क्लिक करता है तो आपको infolinks से कुछ पैसे मिल जाते है। इस तरह से आपकी earning चालू हो जाता है।


   3. Special service offer karke

     अभी के समय में बहुत सारे Blogger अपने ब्लॉग पर service offer करके अच्छी कमाई कर रहे है।आप भी इसे फॉलो करके कमा सकते है। 


अगर आपके पास एक किसी nich topic पर ब्लॉग वेबसाइट है।और उस टॉपिक में आप एक्सपर्ट है,तो आप अपने ब्लॉग पर विजिट करने वाले विजीटर्स को स्पेशल सर्विस ऑफर करके पैसा कमा सकते है।


उदाहरण*  मान लीजिए अपका ब्लॉग seo,सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन से रिलेटेड है।तो आप अपने ब्लॉग पर seo का स्पेशल सर्विस ऑफर /कोर्स उपलब्ध करके विजिटर्स से पैसे कमा सकते है।


4. Ebook sell / book promotion karke

 अगर आपके पास एक ब्लॉग वेबसाइट है और आपके ब्लॉग पर प्रतिदिन अच्छी व्यूज आते है। 


तो आप अपने ब्लॉग से रिलेटेड ebook लिख सकते है । और अपने ब्लॉग पर उसे sell करके पैसे कमा सकते है ।

अभी के समय में बहुत सारे ब्लॉगर ebook के माध्यम से पैसा कमा रहे है। 


अपने ब्लॉग पर ebook का प्रोमोशन भी कर सकते है और अपने ब्लॉग पोस्ट में ebbok pdf  का लिंक डालकर viwers/visitores को उसे buy करने के लिए motivate कर सकते है । 


Ebook लिखना बहुत ही आसान है आप इसे अपने mobile/desktop में आसानी से लिख सकते है ।इसके लिए आपके पास कुछ इन app/sofftware कि जरूरत पड़ती है।


Microsoft word, google document, notepad, evernote,microsoft exal, notebook,


5.Sponser post create karke


अभिबके समय में इंटरनेट का यूजर्स में प्रतिदिन बढ़ोतरी होते जा रहे है ।और ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके भी बढ़ते का रहे है।

 ऐसे में अगर आपके पास एक ब्लॉग वेबसाइट है या ब्लॉग वेबसाइट बनाने वाले है तो आप अपने ब्लॉग पर स्पॉन्सर पोस्ट लिख कर के पैसे कमा सकते है।


यदि इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी सवाल या सुझाव हो तो मुझे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताए।


एक टिप्पणी भेजें

4 टिप्पणियाँ