Hello friends आज की इस पोस्ट में हम बात करनेवाले है की कैसे हम अपने स्मार्टफोन में miui 8 को इंस्टॉल कर सकते है और उसके यूज कर सकते है ।
चीनी स्मार्टफोन सीआईओमी भारत में बहुत ही तेज़ी से अपने बिजनेस को ग्रो कर रहा है ।ये इंडिया में सबसे जायदा sell करने वाली mobile कंपनी में से एक है ।
Xiomi स्मार्टफ़ोन में आलरेडी miui 8 operating system पहले से ही इनबिल्ट होता है ।
ये android os होता है इसके बावजूद शियोमी ने इसमें कुछ चंगेज किया है और ये काफी user friendly oprating system है ।इसलिए ये users को काफी लोकप्रिय है।
Xiomi के मोबाइल में ये पहले से inbilt होता है।लेकिन आपके पास कोई और भी स्मार्टफोन है तो आप miui oprating system को install कर के उसका use कर सकते है।

Miui ऑपरेटिंग सिस्टम्स को download करने से पहले ध्यान दे:-
  • Miui operating system को install करने से अपका स्मार्टफोन का warrenty period close हो सकता है।
  • Miui os को install करने से पहले अपने फोन का recovery bacup लेना बहुत जरूरी है जिससे अपका फाइल्स delete ना हो सके ।
    . Miui os को install करने से अपका स्मार्टफोन demage हो सकता है।                                 
     Miui इनस्टॉल करने से पहले जरूरी चीज़े:-
  • Miui os install करते समय आपके स्मार्टफोन को 100% चार्ज होना बहुत ही जरूरी है ।
  • अपने स्मार्टफोन में twrp recovery का latest varison install करना होगा और इसे पूरा करने के लिए boot loder को unlock करना होता है।
अपने स्मार्टफोन ,pc,mac,system में जरूरी andriod यूएसबी drive कनेक्ट कर दे ।        
                                                                    
        How to miui 8rom download step by step:-
  • आप miui 8 rom को किसी भरोसे मंद site से फाइल को डाउनलोड कर ले ।और अपने sd card,internal memory में save कर दे ।
  • मोबाइल फोन को switch off कर दे ।
  • मोबाइल को restart के टाइम फोन के volume button और power button को एक saath daba कर रखे ।इससे अपका फोन twrp recovery mode में boot होगा ।
  • अपका हेंडसेट जब twrp में हो तो backup opation को choose करे ।और अपने system कि backup copy बना ले ।ताकि बाद में किसी भी समस्या का सामना कर सके ।
  • नेक्स्ट आप twrp कि home स्क्रीन पर wipe opation को क्लिक करे ।
  • अपने जो फाइल को देनलद कर के रखा था उस फाइल को ओपन करे और उसे अपने स्मार्टफोन में अपलोड opation को क्लिक करे ।
  • इस तरह से अपका स्मार्टफोन में miui 8 इनस्टॉल हो जाएगा ।और आप उसका यूज कर पाएंगे।