How To Start a Blog – Beginner’s Guide for 2021

https://broadsheetspikesnick.com/n0gepivm?key=7bbd5086f58a3ed3a3c5bb9606631186

How To Start a Blog – Beginner’s Guide for 2021



क्या आप एक ब्लॉग शुरू करने के बारे में सोच रहे है?  

लेकिन आपके मन में एक सवाल होगा कहा से और कैसे शुरू करे।

इंटरनेट में आपको इससे रिलेटेड बहुत सारी आर्टिकल्स मिल जायेगे। जहा आपको अलग अलग के तरीके से ब्लॉग शुरू करने के लिए जानकारी मिलेगा । ऐसे में आप किसकी बातो को सुनोगे।

सुरुवात कहा से करे ये कहा है। क्या आप भर्मित हो गए हो।


कोई बात नहीं आप इस आर्टिकल में अपने तरफ से इन सारी समस्या का समाधान करने का पूरा प्रयास करेगा। में कोई ब्लॉगर एक्सपर्ट नहीं हूं लेकिन मुझे इन सब के बारे में थोड़ा अनुभव है। क्युकी मैंने जब सुरु किया था तो में भी भरम में पड़ गया था। लेकिन मैने इसे समझा और फिर से शुरू किया


आपको ब्लॉगिंग क्यों करना (बनाना ) चाहिए।


  1.  ब्लॉगिंग के जरिए आप अपने ज्ञान (जानकारी) को एक दूसरे के साथ शेयर कर  सकते है।


  1.  ब्लॉगिंग के जरिए आप एक बेहतर लेखक बन सकते है

  2.  आज के समय में ब्लॉगिंग के फिल्ड में लाखो लोग काम कर रहे । उन सभी के मंच में सामिल हो सकते है।

  3. ब्लॉगिंग के जरिए आप अपने बिजनेस को अंतरराष्ट्रीय व्यापार में स्थापित कर सकते है।

  4. ब्लॉगिंग से आप एडसेंस ,से पैसे कमा सकते है।


ही सकता है आपको इसके बारे में पहले से पता हो पर आपको आद दिलाना चाहता हूं। 


तो फाइनली अब हम एक ब्लॉग सुरु करने के लिए तैयार है हो सकता है इसमें थोड़ा बहुत समय लग सकता है। लेकिन आप अपना मन को ना बदले ।थोड़ी सी दिकत आयेगी लेकिन समाधान भी हो जाएगा 

 


How to Start a Blog in 5 Steps:


आपको अपना ब्लोग बनाने के लिए इन 5 कदम को आपको फॉलो करने का पूरा प्रयास करें।

यदि आप इसे सही तरह से फॉलो करते है तो आपको अपना ब्लोग बनाने में जायदा समय नहीं लगेगा ।


  1. सबसे पहले अपने ब्लॉग के लिए कोई अच्छी प्लेटफॉर्म का चुनाव करे। 


आप अपने ब्लॉग को शुरू करने के लिए तैयार हैं तो सबसे पहले कोई अच्छी प्लेटफॉर्म का चुनाव करना है। वैसे अपने अगर blooger.com, wordpress.com,wordpress.org के बारे में सुना है तो किसी एक को आप सलेक्ट करे। 


चरण 2  अपने ब्लॉग के लिए डोमेन नेम का चुनाव करे। और खुद के डोमेन नेम में ब्लॉग को सेट करें।


  •  स्व-होस्टिंग या एक मुफ्त विकल्प?


जब आप अपना ब्लॉग बनाने के लिए गाभिर रूप से तैयार होते हो तो आपके सामने एक अति आवश्यक निर्णय लेने की जरूरत पड़ती है कि आप अपने ब्लॉग में को फ्री में लेना चाहते है या आप अपने ब्लॉग के लिए कुछ  राशि भुगतान करने का सोचते है।

Blogger,wordpress,thumlr,medium जैसे इत्यादि प्लेटफॉर्म मुफ्त में ब्लॉग वेबसाइट खोलने का अवसर प्रदान करते है। लेकिन इसमें अपको कुछ ही लिमिट सुविधाए उपलब्ध कराते है।ऐसे में आपको इसके लिए निर्णय लेना अवासायक हो जाता है।


  • इसमें आप अपना खुद का डोमेन नाम प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं।

  

अपका ब्लॉग का url कुछ इस तरह से शो होगा 


Your blog name.blogspot.com

Your blog name.tumblr.com

Your blog name.wordpress.com

Your blog name.medium.com

 

इसमें आपको लिमिट सुविधाए उपलब्ध मिलेगी ।इसमें आपको नॉर्मल थीम देखने के लिए मिलेगा । आप इसमें वर्डप्रेस के थीम को यूज नहीं कर पाओगे। 


वहीं दूसरी तरफ यदि आप स्व-होस्टिंग  wordpress .org को सलेक्ट करते है तो आपको अपने नाम से ब्लॉग उपलब्ध मिल जाता है।जैसे -


Your blog name.com या आप अपने पसंदीदा.org,.net,.in इत्यादि खूबसूरत नेम को choose कर सकते है। इसमें आपको बहुत सारे features थीम, प्लगइन, इत्यादि आपको मिल जाते है। 



आपको अपने nich topic से रिलेटेड कोई अच्छी सी डोमेन नेम को choose करे।याद रहे ये आपके ब्लॉग के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होता है। इसलिए यदि किसी तरह का समस्या या रहा हो तो आप डोमेन नेम जेनरेटर का उपयोग कर सकते है। इसमें आपको आपके टॉपिक से रिलेटेड बहुत सारे डोमेन नेम मिल जाएंगे।  


यदि आप blogging से पैसा कमाने का सोच रहे है तो आप wordpress.org में अपना ब्लॉग सेट उप करे।


चरण 3 अपने खुद के डोमेन में अपना ब्लॉग को सेटअप करे। (यदि अपने स्व-होस्टिंग और कस्टम डोमेन का चुनाव किया है)

  • Domain 


आपको अपने ब्लॉग के लिए एक बेहतर डोमेन का चुनाव करना है । इसे आप godday , google domain name, blueprite जैसे प्लेटफॉर्म्स से purchess कर सकते है। 


Web hosting वेब होस्टिंग एक तरह का सर्वर होता है जिसमें आपके ब्लॉग के पोस्ट को सेव कर के रखा जाता है। इस भी आप आसानी से blueprient, hostgetor जैसे वेबसाइट्स से खरीद सकते है।


चरण 4 अपने वर्डप्रेस ब्लॉग को (custimized) डिजाइन करना 


अब आपको अपने ब्लॉग का पूरा सेटअप हो जाने के बाद अपने ब्लॉग को custimized कर के उसका look को डिजाइन करना होता है ताकि अपका ब्लॉग वेबसाइट खूबसूरत दिखे।और विजिटर्स को आकृर्षित करे ।जिससे आपके ब्लॉग की ट्रैफिक को बढ़ाने में मदद मिलती है। एक नया थीम को choose करने के लिए आप मुफ्त का वर्डप्रेस थीम या पैड थीम को सलेक्ट कर सकते है।



चरण 5 अपने ब्लॉग पर पहला पोस्ट लिखे ।( नए ब्लॉगर के लिए संसाधन)


अपका ब्लॉग पूरी यह से बन जाने के सबसे पहले एक ब्लॉग पोस्ट लिखे अपने बारे में ।

अपने ब्लॉग के लिए पेज बनाए , बहुत से न्यू ब्लॉगर यूट्यूब वीडियो सोशल नेटवर्क प्लेटफॉर्म से मोटिवेट होकर ब्लॉग सुरु करते है और कुछ ना कुछ गलती कर बैठते हैं । क्युकी ब्लॉग के बारे में कुछ जानकारी के बिना ही अंदर प्रवेश कर जाते है। 

मुझे उम्मीद है कि मैंने ब्लॉग सेटअप करने के बारे में पूरी जानकारी दे पाया हूं । आगे इसी तरह की इन्फॉर्मेशन पाने के लिए इस ब्लॉग पर बने रहे। 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ