NAYE BLOGGER BLOGGING ME FAIL (BIFAL)KYU HO JATE HAI .



 नए ब्लॉगर अक्सर क्यू सफल नही हो पाते है ।

 हेलो फ्रेंड्स आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले है की नए ब्लॉगर क्यू blogging में सफल नही हो पाते है।

 

अधिकांश blogger बिफल क्यू हो जाते है।

अभी के समय में यदि आप किसी नए ब्लॉगर से पूछते है तो blogging करना उनके लिए एक चुनौती से बढ़कर और क्या हो सकता है ।

 और क्यू ना हो आज के समय में इतने सारे लोग blogging स्टार्ट कर रहा है  जिसके वजह से इसमें काफी जायदा कंपटीशन बढ़ गया है।


• नए ब्लॉगर किसी सफल ब्लॉगर से हेल्प नही लेते है।


वेबसाइट की लोडिंग गति को ठीक नही करते है।

माइक्रोसॉफ्ट का मानना है की अभी के समय में ऑनलाइन अवधि आवस्तें 12 सिकाउंड्स घटकर 8 सेकंड के आसपास हो गया है ।

जब भी कोई विजिटर आपके ब्लॉग पर विजिट करता है तो वेबसाइट की धीमी लोडिंग के कारण विजिटर वही से रिटर्न हो जाते है।


और गूगल सर्च इंजन भी slow से अपलोड होने वाले वेबसाइट को अलग ही नजर से देखता है और जायदा इंपोटेंस नही देता है ।

इसलिए अपने वेबसाइट की स्पीड से लोड होने के लिए वेबसाइट की अच्छी तरह से डिजाइन अर्न चाहिए ।

एक अच्छी थीम का choose करना चाहिए ।



• एक स्वास्थ्य blogging मानसिकता प्राप्त करना चाहिए ।


 ब्लॉगिंग कोई आसान काम नही है   ब्लॉगिंग करना एक बहुत ही कठिन काम है इसलिए यदि आप ब्लॉगिंग को लेकर सीरियस है तो समझ ले आप अपने जीवन में एक कठिन कदम उठाने जा रहा है ।इसलिए आप कठिनाइयों का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहे।


• Avoid a get rich quick mentality  जल्दी आमिर बनने की मानसिकता से बचे ।


नए ब्लॉगर अक्सर सक्सेसफुल ब्लॉगर की earning को देखकर रातों रात आमिर बनने के बारे में सोचते है ।

पर अपको इससे बचने की जरूरत है 

अपने ब्लॉग पर हमेशा अपने विजीटर्स के लिए एक महत्वपूर्ण ,उपयोगी पोस्ट लिखने पर जायदा जोर देना चाहिए।

एक मददगार ,सलाहकार, ब्लॉगर बनने पर काम करे ।


• Stey postive , सक्रतात्मक बने रहे ।


ब्लॉगिंग की दुनिया में सकारात्मक बने रहना बहुत जरूरी है  

आप एक ऐसे टॉपिक का चुनाव करे जिसके बारे में आप लंबे समय तक लिख सकते है ।

यदि आप एक अच्छा टॉपिक का चुनाव करते है तो आपके साइट पर कभी traffic की कमी नही होगी और आप अच्छा खासा अर्निंग कर पाएंगे ।

और आप अपने लेखन की वजह से अपने आप को एक अच्छी पहचान बना पाएंगे ।


• अपने पाठकों के लिए लिखे ।


सबसे पहले आपको अपने टाइटल्स का उसे करना चाहिए ।

अपको टाइटल्स टैग का दुरुपर्योग करने से बचने की अवसायकता है।

अपको हमेशा long post article लिखने का प्रयास करना चाहिए । 


• लिंक करना न भूले । Not forgating to link 


जब आप पोस्ट लिख रहे होते है तो seo ranking को बढ़ाने के लिए hyper link को add करना न भूले।


• Email subscripition का उपयोग करना ना भूले।


यदि आप एक अच्छी article लिखते है तो आप अपने पाठकों को उस पोस्ट के बारे में ईमेल करके अपने विजीटर्स को ईमेल के जरिए शेयर करे ।

 इस तरह से आपके साइट पर भी ट्रैफिक बदने के चांस बढ़ जाते है।


एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ