Discord app क्या है| discord use कैसे करे |

Discord app क्या है। What is discord app |





Discord aap एक vip instent massaging and digital distribution plateform है।

जिसमे निजी कॉल सर्वर नाम के समूह में voice call ,text massaging,madia and documante शेयर करने के साथ चैट करने का सुविधा प्रोवाइड करता है।


इसमें एक दुसरे से कनेक्ट होने के लिए सर्वर को क्रिएट करना होता है। जिसके जरिए आप अपने पड़ोसियों,फ्रेंड्स ,फैमिली से कनेक्ट होकर text masaage,voice call इत्यादि एक दुसरे के साथ साझा करते है।


Instagram Account को Facebook से कैसे link करे।


Discord owner: JASON CITROEN


Discord launched date: 13 MAY 2015


Discord Headquarter: - San Francisco California



Discord daily active users

* 2017 - 9 million

* 2018 - 19 million

* 2019 - 14 million


Discord Revenue of year

* 2016 - 85 million

* 2017 - 10 million

* 2018 - 30 million

* 2019 - 45 million

* 2020 - 130 million


Discord को javascript, python,rust ऐसे coding language से develop किया गया है।


Discord में 28 language को support करता है।


English (us/uk) ,Hindi ,Chinese Japanese. Etc....


Discord का features : -


* Instant massaging


* Video conferencing


* Content delivery and social media


* Voice calling ,Group chat


Discord server क्या होता है।


Discord server एक बेहतरीन तरीका है जिसके जरिए आप अपने पड़ोसियों, फ्रेंड्स, फैमिली से एक दूसरे से voice massage शेयर करना ही सर्वर है।


Discord text channel क्या होता है।


Discord text channel discord का एक ऐसा फीचर्स है ।जिसमे एक server में जुड़े सारे लोग एक दूसरे को text massage ,voice massage,media file,link जैसे एक दुसरे को share करते है।


Discord voice server क्या है।


Discord voice server जैसे नेम से ही पता चल रहा है की इसमें वाइस से रिलेटेड फीचर्स मिलते है। Discord voice server में जुड़े family,frieds सारे मेमर्स एक दुसरे को वाइस मैसेज शेयर करते है।


Discord app inastall या download कैसे करे।


Discord app को डाउनलोड या इनस्टल करना बहुत ही आसान है।


अपने विंडोज या smarthone में chorme browser ओपन करे।Discord.com टाइप करे और search icon पर क्लिक करे।इससे एक पेज ओपन होगा जहा से आप डिस्कॉर्ड आप को डाउनलोड कर सकते हैं।

या

अपने स्मार्टफोन में प्लेस्टोर ओपन कर।


Discord टाइप करे और सर्च पर क्लिक करे


Discord app को डाउनलोड कर इंस्टॉल कर ले


Download discord app this link :- https://discord.com/download


Discord app में account कैसे बनाए।

* Discord app open करे।


* अपना mobile no या email id टाइप करे।


* अपने mobile या email में recive otp दर्ज करे।


* Username और password जेनरेट करे।


* अपना gmail ओपन करे और recive मैसेज से gmail verify कर ले ।


* इस तरह से आपका discord account बन गया । अब आप इसे यूज कर सकते है। आप चाहे तो नीचे दिए लिंक से भी डिस्कोर्ड में अपना अकाउंट बना सकते है




Discord में server कैसे बनाए।

* Discord app open करे।


* Plus button पर क्लिक करे।.


* Create a server को choose करे।


* Server profile के लिए + icon पर क्लिक करे । अपने प्रोफाइल के लिए एक इमेज सेलेक्ट कर उसे अपलोड करे।


* Server name में एक अपने पसंदीदा नेम टाइप करे.


* Create a server icon पर क्लिक करे।

इस तरह आपका discord server बन जायेगा ।


Discord में genral text channel कैसे बनाए।

* Discord app ओपन करे।


* Server option को क्लिक करे।


* + Icon पर क्लिक करे।


* कोई name type करे और text channel save setting option को क्लिक करे।


Discord में voice channel कैसे बनाए।


* Discord app ओपन कर


Server option को क्लिक करे


* + Icon पर क्लिक करे।


* कोई channel के लिए name type करे।


* और voice channel save setting option पर क्लिक करे



एक टिप्पणी भेजें

3 टिप्पणियाँ