10 Best Affiliate Programs in India | full information in hindi |

10 Best Affiliate Programs india for beginners, full information in hindi

  

हेलो फ्रेंड्स आज की इस आर्टिकल में टॉप 15 बेस्ट affiliate program के बारे में बात करने वाले हैं।
यदि आप अपने ब्लॉग से affiliate marketing से कुछ money earning करने के बारे में सोच रहे है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।
आज के इस इंटरनेट की युग में ऐसे बहुत सारे लोग है जो affiliate marketing से लाखों रुपए कमा रहे है।
कई ऐसे affiliate marketing है जो आपको अपनी वेबसाइट पर affiliate link के जरिए बस्तुयो की बिक्री करने का अनुमति प्रदान करते है।
यदि आप किसी वेबसाइट या ब्लॉग में affiliate link यूज करके earning करना चाहते है ।तो इसके लिए आपको किसी affiliate program में sineup करके account बनना होता है ।
और उस affiliate program के वस्तु को प्रमोट करना होता है ।जिससे आपके लिंक से कोई visitor कोई वस्तु को खरीदता है। तो उसका कुछ कमीशन अपको मिल जाता है।

Top 10 affiliate program in india 

इस आर्टिकल में मैने टॉप affiliate program को सूचीबद्ध किया है।
जिसके जरिए आप अपने ब्लॉग से अच्छी खासी अर्निंग कर सकते है।

best affiliate programs for beginners


1 .FLIPKART

Flipkart india की सबसे टॉप ecommerce कंपनियों में से एक है।
Flipkart का रिफ्रेल कमीशन अलग अलग कैटेगरी के लिए 6%से18% तक का कमीशन अपको मिलता है।
Flipkart में अपको अपने app/website पर प्रोडक्ट को एड करने के लिए बैनर,एपीआई जैसे एफिलिएट टूल भी परदान करता है। आप फ्लिपकार्ट में चल रहे रियलटाइम ऑफर रिपोर्ट को आसानी से ट्रैक कर सकते है।

2 .AMEZON ASSOCIATES

आज के समय में amezon दुनिया का सबसे बड़ा ecommerce ब्रांड में से एक है।

Amezon में आप अपने एमेजॉन अकाउंट से अमेजन एसोसिएट प्रोग्राम में साइनअप कर सकते है है आसानी से किसी भी प्रोडक्ट के लिंक को यूज कर सकते है।
एमेजॉन में अपको text and image,text link,custimized link जैसे सर्विस मिल जाता है । जिसको आप अपने अनुसार यूज कर सकते है।
एमेजॉन में हर प्रोडक्ट के लिए 0.2% से10% तक की कमीशन देता है।

3 . RESELLAR CLUB

Reseller club भारत में सबसे बड़ा reseller hosting प्रोवाइडर कंपनियों में सूचीबद्ध किया जाता है।
Reseller club से आप आसानी से 2000से 5000 तक का कमीशन अर्जित किया जा सकता है।
Reseller club अपको न्यूनतम 50₹ तक का भुगतान करता है।
जिसको आप paypal या अपने बैंक अकाउंट में आसानी से withdraw कर सकते है।


4 . Hostgator Affiliate

Hostgator web hosting सेवाओं का word का बहुत बड़ा प्लेटफार्म है।
Hostgator हर बिक्री में बहुत अच्छा कमीशन भी देता है। होस्टगेटर एक बेहतरीन वेब होस्टिंग प्रोवाइडर प्लेटफार्म है।hostgator में बिक्री के महीने के 10 दिन बाद पेमेंट कर दिया जाता है।

5 . Shopify Affiliate

Shipify एक बेहतरीन ईकॉमर्स प्लेटफार्म है।जिसमे आपको किसी भी business को ऑनलाइन ले जाने का सर्विस प्रोवाइड करता है। Shopify यूज करना बहुत ही आसान है आप रेफरल उसे कर के इसमें काफी हद तक earning कर सकते है।shopify में यदि आपके रिफ्रैल लिंक से कोई विजिटर shopify को ज्वाइन करते है तो अपको $58 तक कमीशन कमा सकते है । और साथ ही साथ shopify plus से आप $ 2000 तक भी कमा सकते है।

 
6 . GODADDY AFFILIATE

GoDaddy एक बेहतरीन ऑल इन वन पॉपलर domain प्रोवाइडर कंपनी है। जो लोगो को अपने साइट में ट्रैफिक लाकर कमाने के अनुमति देता है।
Godaddy में आप . In, .com, और .net etc डोमेन को कोई भी अपने वेबसाइट के लिए आसानी से buy कर सकता है।

7 . MAKE MY TRIP

Makemytrip एक ट्रेवल प्लेटफार्म में से एक है। यदि आपका खुद का ट्रेवल ,यात्रा से रिलेटेड कोई अपना ब्लॉग है। तो आप makemytrip affiliate अपको join करना चाहिए।
यदि आपके ब्लॉग के जरिए इसमें बिक्री की जाती है तो अपको काफी अच्छी कमीशन आप कमा सकते है।

8 .EBAY

ebay affiliate program में से एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है।जमे आसानी से कमीशन अर्जित किया जा सकता है। इसमें अपको किसी तरह की कोई भी राशि भुगतान नहीं करना पड़ता है। इसमें अपको किसी भी प्रोजेक्ट को प्रमोट करके उस प्रोडक्ट बिक्री से आप अपना कमीशन अर्जित किया जा सकता है। 

9 . VCOMISSIONS AFFILIATE

Vcomission affiliate program में से एक बहुत ही अच्छा एफिलिएट मार्केटिग प्लेटफार्म है।इसमें सहयोगियों को सीपीआई,सीपीए,सीपीसी और सीपीएस की ऑफर की मदद से अधिक कमीशन अर्जित करने में सहायता करता है।
Vcomission ब्रांडिंग और ऐप के साथ मिलकर काम करता है। 

10 . PLANET EXPRESS

Planet express एक कुरियर कंपनी में से एक है जो affiliate प्रोग्राम भी चलाती है । प्लैनेट एक्सप्रेस का सर्विस जो भी कोई इस्तेमाल करता है उसे हर रेफरल के $5 तक मिल जाता है।
प्लैनेट एक्सप्रेस में अपको अच्छी कमीशन मिल जाता है जिसे आसानी से पेयपल के जरिए withdraw किया जा सकता है

 Affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए।

आभी तक हमने इस आर्टिकल में टॉप 10 affiliate marketing के बारे में जान चुके है। तो फाइनली अब निर्णय लेने का वक्त आ गया है की किसी प्रोडक्ट affiliate marketing का चुनाव करे जिसमे आपके विजीटर्स को पसंद हो ।
एक बार जब आप किसी भी affiliate program को join करते है । और एफिलिएट प्रोडक्ट को अपने ब्लॉग में एड करते है। और कोई विजीटर्स उस एड किए गए प्रोडक्ट को buy या sineup करता है । उसका कुछ कमीशन अपको मिल जाता हैं । ओरिया तरह से आप अपने ब्लॉग से अच्छी अर्निंग कर सकते है।


निष्कर्ष: 

इस आर्टिकल में इंडिया के टॉप 10 affiliate marketing के बारे में जानकारी प्राप्त किया। और एफिलिएट मार्केटिंग से कैसे आसानी से कमीशन अर्जित किया जा सकता है ।

यदि आपको इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई question या सुझाव हो तो हमे कमेंट बॉक्स में बताए।


एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ