Google pay में Account कैसे बनाए | Google pay use कैसे करे |google pay को अपने बैंक अकाउंट कैसे एड करे |

Google pay क्या है।



आज हम बात करने वाले है एक ऐसे app के बारे में जिससे आप अपने फोन को रिचार्ज, इलेक्ट्रिसिटी बिल, गैस बुकिंग etc जरूरत कमो को अपने स्मार्टफोन से कुछ ही समय में आसानी से कर सकतें है।


Google pay एक डिजिटल वॉलेट ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम है । जिसे गूगल ने बनाया है। जिसमे ऑनलाइन पेमेंट से रिलेटेड बहुत सारी सर्विस प्रोवाइड करता है। जैसे : मोबाइल रिचार्ज,डीटीएच रिचार्ज ,इलेक्ट्रिक बिल रिचार्ज ,बैंक मनी ट्रांसफर , इत्यादि

आज से कुछ साल पहले मोबाइल रिचार्ज करवाने के लिए हमे किसी शॉप पर जाना पड़ता था या पेपर के tip-up का प्रयोग करना पड़ता था ।

लेकिन आज कि इस टेक्नोलॉजी कि दुनिया में बिना शॉप जाय याआप खुद ही अपने मोबाइल से मोबाइल रिचार्ज कर सकते है।


ऐसे तो मार्केट ने आपको कई सारे अनेकों प्लेटफॉर्म मिल जायेगे ।

लिकिं अभी के टाइम मे सबसे जायदा यूज किया जाने वाला app के बारे में हम इस आर्टिकल में जनानेका प्रयास करेंगे । जो बिल्कुल ही सेफ है ।


गूगल पे यूज करने के लिए आपके पास क्या होना चाहिए।

तो सबसे पहले गूगल पे को उसे करने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए ।

इस ऐप को आपको अपने बैंक अकाउंट से लिंक करवाना पड़ेगा ।

और आपके बैंक में जो मोबाइल नो लिंक हो आप उसी मोबाइल नो से इस app से लिंक करवाना पड़ेगा ।

आपकी बाद बैंक का debit/credit card होना चाहिए ।



गूगल पे अकाउंट कैसे बनते है

आपको गूगल पे यूज करने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में play store / chorme से google pay app को download कर उसे install करना होगा ।


इसे आप अपने एंड्रॉयड फोन / आईओएस फोन दोनों में उस कर सकते हो

Google pay में अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए step को follow करे -

  • Step 1- google pay app को open करे।

  • Step 2- अपना वो मोबाइल नंबर दर्ज करे जो आपका बैंक अकाउंट से लिंक हो

  • यहां पर आपसे जो परमिशन मागे उसे पढ़ कर ओके करे। और मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन को पूरा होने दे ।


Google pay में बैंक अकाउंट को लिंक करे

  • सबसे पहले आपको अपने प्रोफाइल को क्लिक करे।

  • अब add bank account पर क्लिक करे और आप अपना bank को salect करे।

  • अब आपको UPI और PIN Number को जेनरेट करे

  • इसके लिए आपको अपना debit card का 16 digit number और expairy date को दर्ज करके confirme करे।

  • इस तरह से आपका गूगल पे वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा हो जाएगा और आप गूगल पे यूज कर पाएंगे ।

Google pay से money transfer कैसे करे।


  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में google pay app को ओपन करे ।

  • New payment पर क्लिक करे ।

  • आप यहां पे आपको bank transfer,phone no ,upi ,self transfer का ऑप्शन मिलेगा

  • आपको जिस ऑप्शन से मनी ट्रांसफर करना है उस ऑप्शन को टेप करके मनी ट्रांसफेरकर सकते है।



एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ