Guest post क्या है| पुरी जानकारी हिंदी में |

 


Guest Post क्या है ? Guest Blogging के फायदे क्या ह


    


यदि आप blogging की फील्ड में है ।तो आपको guest post के बारे में पता होगा । आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से guest post के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे।



Guest Post क्या है ?

Guest Blogging के क्या फायदे है ?

Guest Post कैसे करते है ?


Guest post क्या है।


किसी आर्टिकल को किसी दुसरे वेबसाइट के मालिक से उस article को पब्लिश कराना ही गेस्ट पोस्ट कहलाता है।

Guest post(अतिथि लेख) यदि आप किसी वेबसाइट /ब्लॉग को चलाते तो आप अपने ब्लॉग की ट्रैफिक guest post के माध्यम से बढ़ा सकते है।

Guest post के माध्यम से आप अपने किसी जानकारी को दूसरे वेबसाइट के माध्यम से एक दूसरे लोगो तक आसानी से पहुंचा सकते है।



Guest post के फायदे: 


यदि आप किसी ब्लॉग को चलाते हैं तो आप किसी दुसरे वेबसाइट में guest post करके आप अपने ब्लॉग को search engine में आसानी से high ranking प्राप्त कर सकते है। और दूसरे वेबसाइट जिसमे आप guest post करते हैं उस वेबसाइट से no follow link या do follow link आपको मिल जाता है। जिससे आपका ब्लॉग की ट्रैफिक बढ़ता है और search engine में जल्दी से show होता है।

Guest post एक ऐसा सुविधा है की आप कोई आर्टिकल को किसी दुसरे वेबसाइट में अपना नाम ,के माध्यम से आर्टिकल पब्लिश करते है और उस वेबसाइट की मदद से आपकी वेबसाइट की ट्रैफिक बढ़ता है। 


Guest Blogging Post कैसे लिखें ?


Guest post लिखते समय आप अपने ब्लॉग में जिस niche पर आर्टिकल पब्लिश करते हैं। उस niche को सेलेक्ट करना है। मान लेते यदि आप हेल्थ टॉपिक पर अपने ब्लॉग में आर्टिकल पब्लिश करते हैं तो आप हेल्थ से रिलेटेड वेबसाइट को ढूंढे । उस वेबसाइट के मालिक से संपर्क करे। और उनसे पूछे क्या उस वेबसाइट में आप गेस्ट पोस्ट करबाकते है । कई सारे वेबसाइट में गेस्ट पोस्ट स्वीकार नहीं करते है। इसलिए वेबसाइट के मालिक से कॉन्टेक्ट करना जरूरी है। यदि आपको guest post करने की स्वाकृति मिल जाता हैं तो  उस वेबसाइट की guest post के सारे नियम को ध्यानपूर्वक पढ़े। तथा उन सारे नियमों का पालन करे 


Guest post लिखते समय ध्यान देने वाली बाते


सबसे पहले अपना पोस्ट niche सेलेक्ट करे।

पोस्ट के लिए एक अच्छा टाइटल को find करे।

पोस्ट के लिए keyword research करे।

किसी दुसरे के आर्टिकल को कॉपी न करे।

एक यूनिक आर्टिकल लिखे।

जब आपका बेहतरीन आर्टिकल तैयार हो जाता हैं । तो एक बार उस आर्टिकल को अच्छा से पढ़े जिससे उस आर्टिकल में यदि किसी तरह की गलती हो तो उसे सुधारे।


# guest post क्या हैं। # guest post के फायदे ।# guest post लिखते समय ध्यान रखें । 


 आप अपने वेबसाइट की ट्रैफिक को बढ़ाने का सोच रहे है । तो आप किसी दुसरे वेबसाइयदिट में एक अच्छा सा आर्टिकल को तैयार करे और गेस्ट पोस्ट की माध्यम से अपने ब्लॉग की ट्रैफिक को बढ़ाये। 

यादीबाप इस वेबसाइट में गेस्ट पोस्ट करना चाहते है तो आपको इस वेबसाइट में विजिट कर कॉन्टेक्ट us मे फार्म को फिल करे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ