आपके राशन कार्ड पर महीने में कितना राशन आया है | कैसे पता करे |पूरी जानकारी हिंदी में |

 आपके राशन कार्ड पर महीने में कितना राशन आया है | कैसे पता करे |पूरी जानकारी हिंदी में 

आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से अपने राशन कार्ड में महीने में महीने में कितना राशन आया है । ये आप घर बैठे अपने स्मार्टफोन या डेस्कटॉप के माध्यम से आसानी से जानकारी हासिल कर सकते है।


इस covid -19 महामारी मे PMGKAY(Pradhan Mantri Garib Kalyan Annay yojana) के तहत रासनकार्ड धारी को फ्री राशन प्रोवाइड करवाया जा रहा है।और कार्डधारी को राशन डीलर के दुबारा दिया जा रहा है।


पर आज के समय में बहुत सारे ऐसे डीलर है जिनकी गलत सोच की वजह से राशन कार्डधारी को इसका फायदा नहीं मिल पाता है। क्युकी उनको पता नही होता है की आखिरकार इस महीने में उसके राशन कार्ड में कितना राशन आया है।

पर अब इस डिजिटल युग में आप आसानी से अपने कार्ड के राशन स्टेटस को चेक कर सकते है । और डीलर से अपना पूरा पूरा राशन ले सकते है।यदि आप चाहते है की आपका रासनकार्ड में महीने का राशन कितना आया है । तो यहां बताए गए rules को step by step फॉलो करे 



अपने राशनकार्ड में महीने में कितना राशन आया कैसे पता करे।

सबसे पहले तो अपको अपना स्मार्टफोन या डेस्कटॉप में chrome browser या कोई और search engine को ओपन करे।

Google को ओपन करे।

Search icon पर क्लिक करे।

aahar.jharkhand.gov.in टाइप करे। इससे आपके स्क्रीन में aahar jharkhand का official पेज show होगा । या नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करे आप को main पेज में redirect कर दिया जाएगा । 

Click now. aahar.jharkhand.gov.in


यहां अपको कार्डधारक option को क्लिक करना है। 


यह अपको बहुत सारी सर्विस देखने के लिए मिलेगा ।


पर यह अपको पात्रता ऑप्शन पर क्लिक करे।


अगला अपना रासनकार्ड नंबर टाइप करे। 

महीना को choose करे।


कैप्चा टाइप करे ।

Submite ऑप्शन को क्लिक करे।

और इस तरह से आप अपने रासनकार्ड में महीने में आया राशन को चेक करने में सफल हो पायेंगे।

और यदि राशन कार्ड से रिलेटेड अपको किसी भी तरह की समस्या हो रही हो तो आप इस इसके ऑफिशियल वेबसाइट में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

निष्कर्ष: 

आज की इस आर्टिकल में हमने अपने रासनकार्ड में महीने में आया राशन कैसे चेक करे ।उसकी पूरी परक्रिया को समझाने का पूरा प्रयास किया है। 

यदि आपको इस आर्टिकल में किसी तरह के question  या सुझाव हो तो comment बॉक्स में जरूर बताएं।



एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ