स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट आसानी से चेक करे ।

हेल्लो दोस्तो
आज हम बात करने वाले की कैसे हम घर बैठे अपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का बैलेंस चेक कर सकते है ।
इसके लिए बस आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा ।

इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आपका अकाउंट से रजिस्टर्ड होना आवश्यक है। तभी आप मोबाइल के जरिए अपने अकाउंट से संबधित जानकारी हासिल कर पाएंगे। यदि अपका मोबाइल नो अकाउंट से रजिस्टर्ड नहीं है तो सबसे पहले उसे रजिस्टर्ड करना होगा । 
*इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल को ओपन करना है ।
और  मैसेज को ओपन करना है ।

और टेक्स्ट मैसेज में  REG<space > apna account no type करना है।
और 09223488888 send करना है । इस तरह अपका मोबाइल नंबर आपका अकाउंट से रजिस्टर्ड हो जाएगा।

अब आप अपना अकाउंट का बैलेंस चेक कर पाएंगे ।बस इसके लिए आपको फिर से मैसेज करना है ।जो कुछ इस तरह से है 

मैसेज में टाइप करना है । BAL और  09223466666 पर सेंड कर देना है ।  
मैसेज सेंड करने के बाद एक मैसेज आयेगा जिसमें अकाउंट का लस्ट 4 डिजिट नंबर  और बैलेंस रहेगा ।
इस तरह से बिना बैंक जाए अपना खाते का बैलेंस चेक कर सकते है।

बैंक का मिनी स्टेटमेंट कैसे चेक करे ।
बैंक का मिनी स्टेट में चेक करने करने के लिए भी अपने मोबाइल से मैसेज टाइप करना करना होता है जो कुछ इस तरह से है ।
तो सबसे पहले अपने मोबाइल को मैसेज को ओपन करना है और टेक्स्ट मैसेज में MSTMT   टाइप करना है और  09223866666 सेंड कर देना है। सेंड करने के बाद मोबाइल में एक मैसेज आयेगा जिसमें खाते का सारा स्टेटमेंट रहेगा । 

मुझे उम्मीद है कि में  बिना बैंक जाए अपने खाते का बैलेंस /स्टेटमेंट चेक करने का सही जानकारी दे पाया हूं । 

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ