Blogger blog account ko pramanently delete kaise kare 2020



क्या आप अपना blogger blog account को हमेशा के लिए delete चाहते है?
Blogger ,google का एक फ्री होस्ट प्लेटफॉर्म है।
जब कोई एक नया खुद का वेबसाइट बनाने के बारे में सोचता है तो सबसे पहले वो इसी प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग करता है ।
क्योंकि blogspot ,ब्लॉगर फ्री होस्टिंग प्रदान करता है 
और कोई भी इसका प्रयोग करके google adsense के माध्यम से इनकम कर सकता है।
कई बार ऐसा होता है कि हम एक से ज्यादा ब्लोग अकाउंट बना लेते है और किसी एक को ही continue रखना चाहते है।और हम दूसरा एकाउंट हटाना  चाहते है। और बहुत से कारण हो सकते है।
तो अगर आप अपना ब्लॉगर ब्लॉग एकाउंट को pramanently delete करना चाहते है।तो नीचे बताए गए topic को फॉलो करे।

Blogger blog account को pramanently डिलीट कैसे करे?

1.सबसे पहले  अपने  blogger account को ओपेन करे।

2.अगला आप setting पर क्लिक करे । इससे एक नया पेज खुल जाएगा । आप इसे नीचे देख सकते है।

3.अगला आपको  manage blog में  सबसे नीचे remove your blog पर क्लिक करना है।

4. Remove your blog पर क्लिक करने से एक नया पेज ओपन होगा ।जिसमें  आप download blog पर क्लिक करें। Download blog par क्लिक करने से आपके ब्लॉगर में जितने भी पोस्ट किए होगे ।वो सब डाउनलोड हो जाएगा । जिसे अपो बाद में दूसरे अकाउंट में यूज जर पाएंगे ।


5.अगला आपको delete पर क्लिक करना है । क्लिक करने से एक नया पेज खुल जाएगा।कुछ इस तरह का नीचे देखे।


अगर आप delete नहीं करना चाहते है तो undelete पर क्लिक कर सकते हो और यदि आप हमेशा के लिए delete करना चाहते हैं ।तो permanently delete पर क्लिक करे ।इस तरह से आपको एकाउंट permanently delete हो जाएगा ।
उम्मीद करता हूं कि  blogger blog account ko pramanently delete करने के बारे मै सम्पूर्ण जानकारी दे पाया हूं ।अगर आप इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी जानकारी या सुझाव देना चाहते है तो उसे comment box में जरूर बताएं  ।

एक टिप्पणी भेजें

4 टिप्पणियाँ