Adnow क्या है , Adnow से पैसे कैसे कमाएं।



हैलो दोस्तो आज हम बात करने वाले है adnow से पैसे कैसे कमाएं । Adnow क्या है।

यदि आप एक न्यू blogger है या अपने अपनी एक वेबसाइट बनाया है ।और उसके माध्यम से पैसा कमाने के बारे में सोच रहे है तो आप सही जगह पर है । 

क्युकी इस पोस्ट में हम इसी टॉपिक से रिलेटेड आर्टिकल्स बताने वाला हूं। 

अगर आप ब्लॉग पर काम करते है तो आपको google adsense के बारे में जरूर सुना होगा । Adnow भी गूगल एडसेंस के है जैसा है। adnow के ads को आप अपने ब्लॉग वेबसाइट में यूज करके अच्छी  इनकम कर सकते हो । इसके गूगल एडसेंस की ही तरह बहुत सारे फीचर्स सर्विस प्रोवाइड्स करता है।

यह आपके ब्लॉग पर high cpc जैसे सर्विस भी provide करता है।


अगर आप नय ब्लॉगर है और आपको google adsense का approval नहीं मिल रहा है । तो आप adnow का उपयोग कर सकते है । इसमें भी adsense के जैसा high cpc (cost per click ) provide करता है। Google adsense के मुकाबले adnow का approval लेना बहुत ही सरल है। 


नए ब्लॉगर को यदि google adaense का approval नहीं मिल पा रहा है तो adnow के साथ जुड़ना चाहिए । इसके साथ जुड़कर अच्छी इनकम किया जा सकता है। 

और इसका approval लेने में जायदा वक़्त नहीं लगता है।


AdNow Kya Hai


Adnow एक advertising network साइट है । adnow uk कि  advertising company में से एक है। जो cpm & cpc (cost per click &cost par mile) पर ads provide करता है । यह कई देशों में अपना सर्विस को प्रोवाइड करवा रहा है।

जिसका उपयोग ब्लॉगर , मर्केटेर, अपने इनकम जेनरेट करने के लिए यूज करते है।

ब्लॉगर अपने ब्लॉग साइट पर इसका ads लगा कर के पैसा earn कर सकते है। और इसमें सबसे अच्छी सर्विस यह है कि यदि आप  इसमें हिंदी ब्लॉग अपलोड करते है ।तो आपको इसमें हिंदी fonts में ही ads provide करवाता है।


Adnow को 2014 में बनाया गया था । यह एक digital marketers का एक बेहतर group है। 

दिसम्बर 2015 में पहली बार adnow ने publisher के साथ मिलकर काम करना  शुरू किया ।


Adnow 2016 से 114 देशो में हर महीने 6 बीलियन से जायदा impresion पर 1,70,000 से भी अधिक publisher कर कर रहे है ।और  इसके साथ 1900 से भी जायदा advertiser जुड़े हुए है। 


AdNow Se Paise Kaise Kamaye


Adnow से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग /वेबसाइट पर ट्रैफिक इंक्रेस करना होगा । आपके साइट में आने वाले विजीटर्स कि पसंद को ध्यान में रखकर बेस्ट आर्टिकल पब्लिश करना होगा जिससे आपके ब्लॉग की ट्रैफिक में बढ़ोतरी होगी।

आपके ब्लॉग साइट पर जितना अधिक विजिटर्स विजिट करेगे उतना ही अधिक आप इनकम जेनरेट करेगे।

इसके लिए आपको अपने ब्लॉग पोस्ट की कंटेंट पर ध्यान देने की जरूरत है


Adnow पर account कैसे बनाते है


Adnow पर account बनाना बहुत ही आसान है इसके लिए सबसे पहले adnow कि official website पर visit  करना है।

अगला आपको right side में  signup पर क्लिक करे।

Signup पर क्लिक करते ही आपके सामने एक रेगिस्टेशन का फॉर्म ओपन होगा । इसमें आपको अपना detail को fill करना है।

कुछ इस तरह का फॉर्म ओपन होगा - 


  • Name - इसमें आपको अपना नाम दर्ज करना है।

  • Email - यह पे आपको उस gmail को दर्ज करना है जिस gmail id से अपने अपना  account बनाना चाहते है।

  • Password - इसमें आपको अपने इच्छानुसार strong  password दर्ज करना है।

  • Confirm password - अपने जो ऊपर पासवर्ड में दर्ज किया था उसे यहां पर टाइप करना है।

  • Accept And Agree To All Of The Terms And Conditions –  यहां पे आपको सिंपली चेकबॉक्स को ✓ कर देना है

  • I Am NOT A ROBOT - यहां पर क्लिक करना है और recaptcha को verify कर लेना है।

  • Submit - आपने जो भी information fill किया होगा उसे एक बार अच्छी तरह से चेक कर ले उसके बाद  submit Button पर क्लिक कर देना है ।


 


Activated Account 

Submit button पर क्लिक करने के बाद आपके Email में एक Confirmation mail आयेगा । जिसके अंदर आपको एक link दिया जाता है । उस link पर क्लिक करके अपने account verify को activate करना होता है । और इस तरह से आपका adnow account बनकर तैयार हो जाता है।


Adnow का उपयोग कैसे करे।

Login AdNow Account

Adnow को यूज करना बहुत ही सिम्पल है ।


  • सबसे पहले आपको adnow में Login  option को क्लिक करना है

  • Login में आपको Email id और password टाइप करके Login पर क्लिक करना है।

  • Login करने के बाद एक पेज open होगा जहा पर right side में आपको Add site का option मिलेगा आपको उस option पर क्लिक करना है। और अपने blog/website कि details को fill करना है। 

  • Website Name - इसमें आपको अपने blog/website का नाम टाइप करना है।

  • Website Address - इसमें आपको अपने blog का url टाइप करना है । For example - https//: guideshindi.blogspot.com

  • Website Language - यहां पे आपको अपने जिस Language में आपका website है उसे टाइप करना है।

  • Website Traffic - इसमें आपको अपने ब्लॉग कि ट्रैफिक को बताना है।

  • सारी information देने के बाद Add पर क्लिक कर देना है। इससे एक न्यू  पेज open होगा 

  • Agree With The Penalties In Case Of Violence Of The Rule इसमें बताए गए rules को पढे और chekbox  ✓ क्लिक करे और ok पर क्लिक  कर दे।

  • इस तरह से आपका ब्लॉग वेबसाइट add हो जाएगा और आपका वेबसाइट modrate में चला जायेगा और आपके Email में adnow account approval का एक mail आयेगा । जिसके बाद आप आप adnow ads को अपने ब्लॉग में लगा सकते है।



Adnow में अपने blog के लिए ads कैसे बनाए।


  • इसके लिए आपको सबसे पहले आपको adnow के deshboard पर जाना है। 

  • अब आपको Add widgets पर क्लिक करना है। और यहां से आप अपने अनुसार ब्लॉग के लिए ads को  create कर सकते है। और अपने ब्लॉग साइट पर लगा सकते है

Adnow के फीचर्स क्या है।

  • Adnow  7 days के अंदर payment करता है। 

  • Adnow में payment  paypel,payoner,और wire transfer के माध्यम से किया जाता है।

  • इसमें आपको 20$ होने पर तुरंत पेमेंट करता है

  • Adnow ads को widgets के दुबारा अपने अनुसार custimize कर सकते है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ