BLOGGER BLOG ME TEMPLATE KAISA UPLOADE / CHANGES KARE ?


हेल्लो दोस्तो आज हम बात करने वाले है की कैसे हम अपने ब्लॉगर ब्लॉग वेबसाइटें template /theme को कैसे upload किया जाता है।
पिछले पोस्ट में हमने ये सीखा था ।की अपने ब्लॉग वेबसाइटें में profile कैसे सेट करते है।

अभी के समय में हर कोई चाहता है कि उसका अपना website हो और वो हमेशा फ्री platforms blogger/WordPress etc जैसे platforms  पे अपना website बना लेते है।
और अकसर लोग अपना website को basic template को use करते है।
जो ब्लॉग का simple look होता है। ऐसे में कोई visitors उस blog site पे जाता है।
उस blog का template visitors को पसंद नहीं आता है।
जिसके कारण visitors दोबारा उस site पें नहीं आते है।
और इसी वजह से website की responsive घटती चली जाती है। और इसी के कारण से blog की traffic पे बहुत ही बूरा असर पड़ता है।
इन सब कारणों की वजह से लोग अपने blog से अच्छी खासी income नहीं कर पाते है।
अगर हमें इं सारी समस्या से बचना है तो इसके लिए हमें चाहिए कि हमें अपने blogger blog पर एक अच्छा responsive/attractive template को use करना चाहिए।जो आसानी से desktop और smartphone में open हो जाए। और blogger blog की post को आसानी से पढ सके।

BLOGGER BLOG ME TEMPLATE KAISA UPLOADE KARE:एंप्ल
Blogger blog में template (theme) को upload करने के लिए नीचे बताए गए rules को step by step follow करे।

  1. सबसे पहले अपने smartphone, desktop में chrome browser को ओपन कर ले ।
  2. Google में आप best smartphone, desktop friendly template search करे। आपके स्मारटफोन , डेस्कटॉप में एक न्यू  पेज open होगा ।उसमे से कोई एक free ,paid  एक template को download कर ले ।
  3. अगर अपने अभी अभी एक ब्लॉग साइट बनाया है तो में suggest करता हूं कि आप पहले free का template को use कर सकते है। बाद में आप paid का template use कर सकते है।जब अपका website,blog grow करने लगेगा ।तो आप एक paid version template को purchase कर के उसको use कर सकते है।
  4. अपने जो template डाउनलोड किया होगा उसे एक folder में save  कर लेना है।
  5.  आपको  google में Www.blogger.com search  करना है। और अपने login id और password को fill करना है और blog का dashboard को open कर लेंना है।
  6. Dashboard में आपको themes option को klick   करना है।
  7. Dashboard में left side में backup/restore को salect करना है।
  8. इससे आपके स्क्रीन पे एक कुछ इस तरह का pop-up box open होगा ।इस box में आपको choose file का option को salect करना है।
  9. Choose file पर click करने के बाद आपने जो अपने smartphone, desktop में template को download या purchase किया था वो zip file को extract कर के रखा है उस XML.file को salect कर लेना है और उसे open कर देना है।
  10. Choose file के ठीक नीचे upload का icon को salect करना है।और इस तरह से अपका template upload करने का पूरा process पूरा हो जाएगा ।
  11. अब आपके screen  पे theme will be uploaded show होगा ।इस तरह से अपका ब्लॉगर ब्लॉग पे एक attractive, responsive, mobile friendly,new theme upload हो चुका है।


               IN CONCLUSION :  -
आप किसी भी ब्लॉगर ब्लोग साइट को इस तरह से एक अनोखा  लूक दे सकते है।
जिससे आपके blogger  blog site पे visitors impress होगे और ब्लॉग पर visit भी करेगे।जिससे अपका website google पे अच्छी तरह से run भी करेगा ।और आप अच्छी कमाई कर पाएंगे।
उम्मीद है कि blogger blog की template कैसे upload करते है इस topic से related पूरी जानकारी दे पाया हूं।



agar apka koi bhi sujhao ya questions hai to aap hame comments box me jarur batye   taki hum apse jud sake .

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ