Competitor keywords को कैसे खोजे | How to find compwtitor keywords.|


जब आप एक खुद का वेबसाइट बना लेते है तो अपको उसमे seo friendely पोस्ट को publish करना होता है। जिससे आपकी वेबसाइट रेंक हो सके । इसके लिए आपको कीवर्ड रिसर्च टूल की मदद लेने की आवश्यकता होती है।


ऐसे में आपको अपने कीवर्ड कंपटीटर को जानना बहुत ही आवश्यक होता है।

तो आज की पोस्ट के माध्यम से जानेंगे की कैसे आप competitor keywords को find कर सकते है।


Competitor keyword resarch क्या है।


जब कभी आप कोई keyword को find कर रहे होते है। तो उस keyword वक्त उस कीवर्ड का जिक्र किया जाता है।जो आपके competitor keyword को search engine अच्छी तरह से rank कर रहा होता है।और उसी वक्त जो कीवर्ड रैंक नही कर रहे होते है। इन दोनो के परिस्तिथ्यो में आपको seo keyword को पूर्ण रूप से सूचित करता है।


Competitor कीवर्ड को use कैसे करे।


  • जब आप कोई keywords फंड करते है और वो renk कर रहा होता है । तो आप उसका यूज करे।

  • उन सारी keywords को traget करना शुरू करे जो उस वक्त कीवर्ड टारगेट नही किए होते है। ये जिसका competiton कम हो।

  • अपने keyword से रिलेटेड long tail keyword को target करे।

  • जो competitor keyword rank कर रहे होते है उसके बारे में जानकारी हासिल करे।

  • अपने competitor keyword की रैंकिंग को चेक करे।


Competitor keyword को कैसे खोजे।


Competitor keyword को find करने के लिए आप नीचे बताए गए keyword resarch tools का यूज कर सकते है।


Google keyword planner tool


  • Google keyword planner tool एक बेहतरीन free/paid keyword resarch tool है।

  • गूगल प्लानर कीवर्ड टूल को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास गूगल का अकाउंट होना जरूरी है।

  • Google keyword planner tool को login करे।

  • Find new keyword option को क्लिक करे।

  • Search for new keyword को क्लिक करे ।और वेबसाइट से रिलेटेड कैटेगरी को choose करे।

  • इस तरह से गूगल कुछ ही छन बाद आपके स्क्रीन पर पूरी लिस्ट show कर देगा।


Semrush


Semrush एक organic keyword resarch tool है। जिसे उसे कर के आप अपने लिए एक अच्छी कीवर्ड को यूज कर सकते है। semrush की मदद से आप किसी भी वेबसाइट की रैंकिंग को देख सकते है

Semrush में अपको url traking की भी सुविधा उपलब्ध हैं जिसके जरिए आप अपने वेबसाइट की रैंकिंग को ट्रेक कर सकते है।

Buzzsumo


Buzzsumo competitor keywords serach के लिए बहुत ही अच्छा मंज है। इसमें प्रतिदिन milliones marketers buzzsumo का content find करने के लिए यूज करते है। आप अपने पोस्ट के लिए buzzsumo का उसे करके एक बेहतरीन competitor keyword को खोज सकते है । Buzzsumo अपको 30 days free try यूज करने का सर्विस प्रोवाइड करता है।



एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ