Signal app क्या है। Signal app download use कैसे करे?

 Signal app क्या है । Signal app को download ,यूज कैसे करे।




Intro:- 

आइए जानते है signal app के बारे में , कुछ दिन पहले ही whatsapp massenger app ने अपने privancy policy को changes करने का नोटिफिकेशन जारी किया था और ये मेसेज सारे whatsapp यूजर्स को मिल गया था । 


और इसी whatsapp massanger  privancy policy changes कि वजह से signal aap ट्रेंडिंग में आ गया ।इसमें दुनिया के सबसे अमीर आदमी जो एक Enterpreneur है । Elon musk इन्होंने 7th JAN को एक masaage ट्विट किया था जिसके कुछ है ही समय में signal app ट्रेंड होना शुरू हो गया था । Elon musk ने ट्विट में लिखा था "use signal"  इसके बाद से ही signal app को लोगो ने पसंद करना सुरु कर दिया ।



Signal app किया है।


Signal app  whatsapp massenger ,telegram के ही जैसा एक social Network private massanger app है। 


जिससे आप text massage chat , voice call/ video call , media/ video share जैसे सर्विस को यूज कर सकते हैं 


Signal app कि एक खासियत यह है कि यह एक wikipedia के जैसा non - profit  पल्टफॉर्म है 


Signal app का use:-। Signal app को आप अपने स्मार्टफोन ,आईओएस फोन ,लैपटॉप, डेस्कटॉप, में बहुत ही आसानी से यूज कर सकते है। 



Signal app का owner कोन है। Signal app को किसने डेवलप किया है 


Signal app को Moxie Marlinspike ने create किया है।

Signal app को signal Foundation & signal 

Massenger LLC company के द्वारा बनाया गया है।


Signal app को बनाने के लिए स्टार्टिंग Funding (Brian Acton) ने दिया था जो whatsapp के Co -Founder है।


Signal app को क्यों यूज करना चाहिए।


  • Signal app को signal messenger LLC के द्वारा बनाया गया है । जो mozila, wikipedia जैसे बड़ी कंपनी को orgranization signal foundiation मैनेज करता है 


  • आपके contract और chat का backup आपके फोन में सेव करता है । Signal app में आपका डाटा का बैकअप किसी थर्ड प्राटी cloud में ना होके डायरेक्ट आपके फोन मेसवे कर देता है ।


  • Signal app में  हमारे massage,chat, voice/video call, gif, picture, video etc सभी सुरचित रहते है इसे पढ़ने - देखने का access किसी थर्ड पार्टी को नहीं देता है।


Signal app को डाउनलोड कैसे करे ।


Signal app को डाउनलोड करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में play store पर जाना है और signal app टाइप करके search icon पर क्लिक करना है ।

और ऐप को डाउनलोड कर के install कर लेना है।


  • Signal app को open करे ।

  • अपना मोबाइल नंबर enter करे।

  • मोबाइल नंबर इंटर करने से आपके मोबाइल में otp masaage रिसीव होगा । Otp नंबर इंटर करे और मोबाइल नंबरी verify कर ले 

  • अब आपको अपना प्रोफाइल सेटअप करना है ।

  • इस तरह आपका signal app अकाउंट बन जायेगा और आप उसे उसे कर सकते है।










एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ