Website blog / company ke liye logo kaise banaye, top best 5 website

 

Hello friends अक्सर ऐसा होता है कि हम एक ब्लॉगर/ वर्डप्रेस वेबसाइट बना लेते है। और आप ब्लॉगिंग में सफल होना चाहते है तो आपको अपने ब्लॉग वेबसाइट की सुंदरता पर ध्यान देना होगा। यदि आप चाहते है कि आपके ब्लॉग वेबसाइट पे लोग विजिट करे तो आपको अपने वेबसाइट के logo को अच्छी तरह से डिजाइन करना चाहिए ।क्युकी इससे अकर्सित होकर visitored आपके blog website पर visit करते है। और आपके ब्लोग की ट्रैफिक में भी बढ़ोतरी होती है। अगर आप एक new blogger है तो आपको अपने ब्लॉग के लिए logo बनाने के लिए थोड़ा बहुत जानकारी होना चाहिए ।तभी आप एक अच्छी डिज़ाइन कि logo बना सकते है।



अगर आप अपने ब्लॉग के लिए logo बनाना चाहते है ।और आपको लोगो create करने का जायदा गायन नहीं है तो भी आप अपने स्मार्टफोन से कुछ app,online/offline tools कि मदद से अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छी logo को deaign कर सकते है। आज की पोस्ट में हम ऐसे ही कुछ aap और logo maker tools के बारे में बताने वाले है।

इसके लिए आप free/ paid tools का उपयोग कर सकते है।


Logo क्या होता है। 


एक साधारण भाषा में देखा जाय तो logo एक प्रकार का symbol के होता है। जो अपका website/ company के ब्रांड की पहचान को बताता है।  जिसे text और image से बनाया जाता है । किसी website/company के logo से ही ग्राहक पहचान पाते है कि वो वेबसाइट/ कंपनी कोन सा ब्रांड का है। 


अपने company/website ब्रांड के logo बनाने के लिए बहुत सारे उद्योगपति बहुत सारे पैसे भी खर्च कर देते है।यदि आप एक ब्लॉगर है तो अपने ब्लॉग के लिए अच्छी logo डिजाइन करना चाहिए।पर अगर आप free में logo design करना चाहते है ।तो इसके लिए इस पोस्ट को पूरा read करे।


Logo बनाने के लिए ध्यान देने योग्य बातें:- 


  • Perfect image

Logo बनाने के लिए आपको एक बेहतर image का यूज करना चाहिए ।

  • Perfect text and text size

Logo को आकर्षक बनाने के लिए उसमे एक अच्छी fornt text choose करना चाहिए।और logo डिजाइन के आधार पर ही टेक्स्ट साइज को सलेक्ट करना चाहिए ।

  • Perfect logo size

Logo का साइज ऐसा रखे की  अपका वेबसाइट ब्लॉग पर फिट बैठ जाए।

  • Colour combination

Logo का colour ऐसा सलेक्ट करे जिससे आपके ब्लॉग पर आने वाले विजीटर्स को आकर्षित करे।


  1.Freelogoservice.co


Freelogoservice logo maker website में से एक बहुत ही अच्छी प्लेटफार्म है जिसके मदद से आप अपने ब्लॉग,वेबसाइट या कंपनी के लिए free/paid एक responsive logo को genrate कर सकते है।


Freelogoservice में कुछ simple स्टेप करना पड़ता है ।और अपका ब्लॉग के लिए लोगों जेनरेट हो जाता है। इसमें लोगो बनाना बहुत ही आसान है।


एक अच्छी design वाली logo बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपना chorme browser open करना है।और freelogoservice.com टाइप करके सर्च पर क्लिक करे ।

 

इसके बाद आपको Allindustry में आपको अपने ब्लॉग/कंपनी से रिलेटेड कैटेगरी को choose करना है।

Choose up to logo style - सबसे पहले अपने blog logo केते कर सकते  लिए logo का स्टाइल को सलेक्ट करना है।

बहुत सारे 

Choose up to logo font- अपने ब्लॉग में उसे करने वाले fontsरत का चयन करे।


Choose up to layout। - अपने ब्लॉग logo के लिए layout का चयन करे ।

इसके बाद आप अपने blog logo को सेव करके या edit कर के उसे डवनलद कर ले । 


2.logaster.com


Logaster .com logo genrate karne के लिए एक बहुत ही अच्छा वेबसाइट है। आप इसके मदद से  custom, और unique डिजाइंस के logo को genrate कर सकते है। इस में आप twitter,facebook,youtube जैसे सोशल नेटवर्क प्लेटफॉर्म के लिए भी एक अच्छी डिजाइन वाली logo को डिजाइन और कस्टिमाइज कर सकते है।


3.Logomaker.com


यह एक logo maker tools में से एक बहुत ही अच्छी tool है । जिसका यूज करके अप अपने ब्लॉग के लिए एक बेहतर logo को जेनरेट कर सकते है ।


इसमें आपको फ्री यूज करने के लिए बहुत सारे आइकन को प्रोवाइड करता है। 


4. Logoyes.com


Logoyes.com एक free logo maker online वेबसाइट है ।यह एक लीडिंग वेब डिजइनिंग कंपनी है । इसमें अपको अनलिमिटेड logo डिजाइन करने के फीचर्स देखने के मिल जाते है। इसमें अपने ब्लॉग/कंपनी के लिए लोगों बनाना बहुत ही आसान है । इसमें सबसे पहले अपने blog का नाम टाइप करना होता है इसके बाद icon चयन करना होता है और अपने लोगो के लिए डिजाइन सलेक्ट करना पड़ता है जिसे एपो अपने ब्लॉग में इस्तेमाल करना चाहते है। इस तरह से अपा अपने ब्लॉग के लिए logo को edit ,सवेया डाउनलोड कर सकते है।


5.onlinelogomaker.com


यह एक बहुत ही अच्छा logomaker online based टूल है। इसमें बहुत सारे आइकन ,fonts डिजाइन जैसे अनलिमिटेड फीचर्स मिलते है। 


फाइनली आप ऊपर बताए गए वेबसाइट की मदद से अपने ब्लॉग के लिए एक बेहतर logo को genrate कर सकते है और उसका यूज आप अपने ब्लॉग वेबसाइट में कर सकते है ।  


उम्मीद है ये पोस्ट अप्लोगो को ब्लॉग logo बनाने में useful साबित होगा। यदि किसी तरह का कोई सवाल य सुझाव हो तो कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताए।