WhatsApp का मालिक कोन है | कहा का है |

हेलो दोस्तो आज की इस आर्टिकल में फेमस सोशल मीडिया नेटवर्क के बारे में पूरी जानकारी साझा करने वाले है।


अभी के समय में लगभग हर स्मार्टफोन फोन यूजर्स व्हाट्सएप, मैसेंजर,फेसबुक जैसे सोशल साइट नेटवर्क का यूज करते हैं ।

आज इस आर्टिकल में ऐसे ही ट्रेडिंग सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्सएप मैसेंजर ऐप के बारे में जानकारी साझा करने वाले है।


व्हाट्सएप मैसेंजर ऐप एक बहुत ही पॉपुलर ऐप है जिसके जरिए कोई भी यूजर एक दुसरे से आसानी से voice calling ,video calling,text massaging, document,video एक दुसरे के साथ share करने का service प्रोवाइड करता है।

इसी वजह से यूजर्स व्हाट्सएप मैसेंजर ऐप को इस्तेमाल करते है।


व्हाट्सएप मैसेंजर ऐप को आज के समय में भारत में ही नही बल्कि कई सारे देश में use किया जाता है।




Whatsapp massanger app कोन सा देश का है | और इसका owner कोन है |


बहुत ही ट्रेडिंग में चल रहा व्हाट्सएप मैसेंजर ऐप अमेरिका की कंपनी है। व्हाट्सएप मैसेंजर ऐप की स्थापना 2009 में Brain acton और jan coum ने साथ मिलकर develop किया था । लेकिन वर्तमान समय में इसका मालिक mark zuckerberg है। जिसने facebook को develop किया है।

Mark zukerberg ने whatsapp को 2014 में करीब US$ 19.2 Billions (14 खरब रुपए )में खरीद लिया ।


Whatsapp के features क्या है |


Whatsapp massanger app में voice calling ,video calling, text massaning ,docoment, gif video share करने जैसे फीचर्स मिलता है।

Whatsapp को android ,और ios दोनो device में आसानी से यूज किया जा सकता है।

Android device में आप playstore और ios device में आप app store से download कर इस्तेमाल कर सकते है।



Whatsapp को कैसे यूज किया जाता है | Whatsapp में account कैसे बनाए |


Whatsapp इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है । सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में chorme browser या playstore से whatsapp app को डाउनलोड कर install कर ले ।


इसके बाद अपने स्मार्टफोन में whatsapp app को ओपन करे और शो हो रहे नोटिफिकेशन को read कर allow ऑप्शन को क्लिक करे ।


अगला स्टेप में अपको अपना वो मोबाइल नंबर इंटर करना है जिस नंबर से आप whatsapp अकाउंट बनाना चाहते है।


मोबाइल नंबर इंटर करते ही आपके मोबाइल में एक otp (one time password) आयेगा जिसे अपको submit करना है।


अब अपना नेम और अपना एक प्रोफाइल फोटो को सेलेक्ट कर लेना है इस तरह से आपका व्हाट्सएप अकाउंट बन जायेगा।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ