BLOGSPOT BLOGGER BLOG में POST CATEGORY के लिए LABEL को ADD,USE कैसे करे।



आज की इस पोस्ट में बात करने वाले है blogspot blog में post category के लिए label कैसे add किया जाता है।


जब भी कोई ब्लॉग वेबसाइट बनाता है तो उस वेबसाइट में अलग अलग कैटेगरी का पोस्ट को publish करता है । ऐसे में विजिटर्स,सर्च इंजन को पोस्ट कों सा लेबल का ये जान नहीं पता है। और फिर जब विजिटर्स उसी पोस्ट को उस वेबसाइट में रिटर्न read करना चाहता है तो उसे serch करने में समस्या होता है । और उस वेबसाइट से exit कर लेता है। 


किसी भी पोस्ट में label को एड करना बहुत महतत्वपूर्ण होता है।

Post में label एड नहीं करने से आपके विजिटर्स को पता नहीं चल पाता है कि अपने किस टॉपिक पर कितना post पब्लिश किया है।

Label के जरिए आप अपने साइट में किस टॉपिक पर कितना पोस्ट पब्लिश किया है । ये वेबसाइट में आने वाले विजीटर्स को बता सकते है। 


अपने BLOG को PROMOTE कैसे करे?


आप किसी भी टॉपिक के नाम से label बनाकार उस टॉपिक से रिलेटेड post को बता सकते हो ।


Exm: label,seo,10 make money ,10  etc…..


Blog post में label कैसे add करते है


सबसे पहले आपको अपने blogger के dashboard में जाना है ।पोस्ट पर क्लिक करना है पोस्ट लिखते वक्त आपको right side में label का option मिलता है । यहां पे आप जिस टॉपिक पर पोस्ट लिख रहे है उस से रिलेटेड label को टाइप करे। और पोस्ट को पब्लिश कर दे ।आपका लेबल एड हो जाएगा।

जितने भी label अपने एड किया होगा वो सभी वहा पे show होगे ।



यदि आपने post पहले पब्लिश कर दिया है और आप उस पोस्ट पे लेबल एड करना चाहते हो तो आपको पोस्ट के नीचे ऑप्शन edit option को क्लिक करना है right side में label पर click करके post से रिलेटेड टॉपिक label use कर सकते हो।


Blog post में कितना label use करना चाहिए ।


Blog में ऐसे कई label use किया जा सकता है लेकिन आप एक ब्लॉग पोस्ट में 2-3 label का ही use करे । इससे आपके विजिटर्स को याद रखने में आसानी होगी और सर्च इंजन भी आसानी से read कर पाएगा।

 

जब भी lebel एड करे तो जितना हो सके काम सब्दो का लेबल नाम use करे ताकि आपके साइट में आने वाले विजीटर्स को समझने में कोई समस्या ना हो ।

कि पोस्ट किस टॉपिक पर लिखा गया है।


Blog में label widget कैसे सेट करे।


जब आप अपने पोस्ट में label add कर लेते है तो आपका अगला काम होता है label widget को सेट करना ये आपके themplate के उपर नीचे left side right side जहा पे इसको एड करते है वहीं पे ये शो होता है। एक उचित जगह पे इसे शो कराने के लिए label widget का use करना होगा।

 

                     


  • सबसे पहले अपने blogger dashboard में जाए और layout option को click करे

  • अब blog के left side या right side (sidebar) में add a widget पर क्लिक करे।

  • इस तरह एक new windows page open होगा उसमे label पर क्लिक करे।




  • अब configure label page open होगा ।

  • Title में category,label या teg टाइप करे

  •  Show में all label पर ✓ रहने दे

  • Shorting में Alphabetically पर✓ रहने दे

  • Display में आप किसी को भी ✓कर ले 

  • यदि आप चाहते आपका को सा label में कितना पोस्ट पब्लिश है तो show number of posts per label को ✓ कर दे।


BLOGGER BLOG ME TEMPLATE KAISA UPLOADE / CHANGES KARE ?


Link list से Blog menu में label कैसे सेट करे।


सबसे पहले अपने ब्लॉग लेबल के लिंक को कॉपी करना होता है इसके लिए जिस टॉपिक लेबल का url link को कॉपी करना चाहते हो उस पर क्लिक करे। और url link को copy कर ले।


Blogger dashboard में जाए layout पर क्लिक करे।

 

Side bar 1 में add a widget पर क्लिक करे ।

          

अब आपको link list पर क्लिक करे। एड करने के बाद साइट नाम में लेबल का नाम टाइप करें और new site url में जो लेबल लिंक को कॉपी किया था उसे paste करे add link पर क्लिक कर दे। और save कर दे।


आशा है ये पोस्ट आपको पोस्ट कैटेगरी में लेबल एड करने में मददगार साबित होगा।यदि किसी तरह का कोई सवाल हो तो comment box में बताए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ