BLOGSPOT BLOGGER BLOG ME ABOUT US PAGE KAISE BANAYE (ADD)KARE.



किसी भी ब्लॉग साइट/वेबसाइट के लिए about us का होना बहुत ही important होता है।

About us पेज से किसी भी वेबसाइट का owner कोन है क्या करता है। और उस वेबसाइट के बारे में पूरी जानकारी को आसानी से जान सकते है।

अगर आप एक new blogger है  और blogging के माध्यम से पैसा कमाना चाहते है तो आपको जानना बहुत ही जरूरी है कि आप अपने ब्लॉग साइट पर about us पेज को एड करे। 


क्युकी आपको अपने ब्लॉग साइट को google adsense अप्रूवल पाने के लिए गूगल एडसेंस का पॉलिसी कहता है किसी भी साइट में about us,privancy policy,contect us जैसे पेज को चेक करता है।

और इसके बाद ही आपके साइट को एडसेंस अप्रूवल देता है।


About us क्या होता है। और इसमें क्या लिखा जाता है।


About us पेज आप अपने बारे में और अपने ब्लॉग साइट के बारे में जानकारी को बताना होता है। अधिकांश विजिटर्स आपके about us status को देखकर आपके साइट में आते है । 50%

विजिटर्स आपके ब्लॉग पर विजिट करते ही  सबसे पहले about us पेज पर जाता है । और आपके साइट की जानकारी को चेक करते है जैसे - साइट का ओनर कोन है ।  साइट कब बनाया गया था  ,साइट में किस तरह की जानकारी दी जाती है  इस सारी जानकारी को जानने के बाद ही आपके साइट को विजिटर्स continue  करते है ।


About us page में क्या लिखा जाता हैं।

  • अपने बारे में बताए जैसे:- Your name, your work, your address etc…

  • साइट के बारे में बताए 

  • साइट में किस टॉपिक से रिलेटेड(तरह)कि जानकारी को शेयर किया जाता है। 

  • साइट  को कब बनाया गया क्यों बनाया गया 

  • साइट बानाने कि प्रेरणा कहा से मिला

  • साइट में आप अपने सोशल नेटवर्किंग साइट के लिंक को एड करे। जैसे:-facebook,youtube,instagram,twitter,printest etc….

  • आप अपने साइट से रिलेटेड कोई short story को बता सकते है।


BLOGSPOT BLOGGAR BLOG में ABOUT US कैसे एड करे।


इसके लिए सबसे पहले आपको blogger.com में login करना है। 

Blooger dashboard में जाए और page option को क्लिक करें।

इससे आपके पास एक पेज ओपन होगा ।कुछ इस तरह से:-


यहां पे title box में about us टाइप करना है ।


अगला आपको अपने और अपने साइट के बारे में अच्छी तरह जानकारी को टाइप करे। 

जब आपका पोस्ट टाइप करना पूरा हो जाय तो आपको पब्लिश ऑप्शन को क्लिक कर दे । 

अब layout option पर जाए 

Add a widget पर क्लिक करे और pages को select कर ले।  


इस तरह आप अपने about us को साइट में जाके चेक कर सकते है।

 

उम्मीद है about us पेज कैसे लिखे और एड करे से रिलेटेड पूरी जानकारी दे पाया हूं।यदि किसी भी तरह का कोई सवाल या सुझाव हो तो comment box में जरूर बताए।

 

एक टिप्पणी भेजें

4 टिप्पणियाँ